UP में आज फिर सामने आए 11 हजार से अधिक कोरोना मामले, 4 दिनों में 75 लोगों ने तोड़ा दम

By: Ankur Tue, 25 Jan 2022 11:27:38

UP में आज फिर सामने आए 11 हजार से अधिक कोरोना मामले, 4 दिनों में 75 लोगों ने तोड़ा दम

कोरोना संक्रमण उत्तरप्रदेश में संकट बरपा रहा हैं जहां आज भी 11 हजार से अधिक कोरोना मामले सामने आए हैं। वहीँ मौत के आंकड़े डरावने हैं। आंकड़ों की बात करें तो आज मंगलवार को कोरोना के 11583 नए केस मिले हैं जबकि आज 15 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। प्रदेश में बीते 4 दिनों में 75 लोगों ने दम तोड़ा है। जबकि 6 जनवरी से लेकर अब तक 156 मरीजों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा मामले लखनऊ में 1 हजार 854, गौतमबुद्ध नगर में 1046, गाजियाबाद में 845, मेरठ में 375 और कानपुर नगर में 359 मामले सामने आए हैं। वहीं एक्टिव केस की संख्या 86563 हो गई है।

प्रदेश में 24 घंटे में कुल 15 लोगों की मौत हुई है। गाजियाबाद और मुरादाबाद में 2-2 मरीजों ने कोरोना से जान गंवाई है। इसके अलावा लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, वाराणसी, आगरा, सहारनपुर, गोंडा, पीलीभीत, मैनपुरी, औरैया, और कासगंज में 1-1 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है। लखनऊ समेत सूबे के तमाम अस्पतालों में बनाए गए कोरोना वार्ड में बेड अभी भी बड़ी संख्या में खाली हैं। बावजूद संक्रमित मरीजों को भर्ती कराने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान में आज 10559 कोरोना मरीज हुए रिकवर, 22 लोगों ने गंवाई अपनी जान, मिले 9771 नए केस

# दिल्ली : संक्रमण घट रहा लेकिन मौतों का आंकड़ा चिंताजनक, संक्रमितों से ज्यादा हुए रिकवर

# जारी हुआ पटवारी भर्ती का रिजल्ट, लोड बढ़ने के कारण क्रैश हो गई वेबसाइट, जानें कहां देख सकते हैं परिणाम

# उत्तराखंड में आज रिकवर हुए तीन हजार से ज्यादा संक्रमित, संक्रमण दर 13.68 प्रतिशत, छह मरीजों की मौत

# VIDEO : भरी सब्जी मंडी के बीच से गुजरती हुई ट्रेन का नजारा कर देगा आपको हैरान!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com